बिलासपुर । पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में (24 सितंबर 2025) को हुए कैबिनेट बैठक में 10.91 लाख से अधिक रेल कर्मचारियों को 78 दिनों का बोनस देने का ऐलान किया गया है। गौरतलब है कि बोनस देने से सरकार पर करीब ₹1866 करोड़ का आर्थिक बोझ आएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को बताया कि भारतीय रेलवे के करीब 10.9 लाख कर्मचारियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर 78 दिनों का बोनस देने को मंजूरी दे दी गई है।
रेलवे कर्मचारी जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेक मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, रेलवे मंत्रालय के कर्मचारी और अन्य ग्रुप के कर्मचारियों को बोनस दिया जाएगा।

