समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिलेगा “अग्र रत्न सम्मान”

300 से अधिक प्रतिभागी होंगे सम्मानित, 11 समाज प्रमुखों को भी मिलेगा विशेष सम्मान..
शहर के 10 स्थानों पर विशाल भंडारा, 10,000 से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था..
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने म्यूजिकल हाउजी में लिया आनंद, विजेताओं को दिए गए चांदी के सिक्के..
बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के पावन अवसर पर अग्रवाल समाज द्वारा 22 सितंबर, सोमवार को भव्य मुख्य समारोह का आयोजन कुंदन पैलेस में किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल होंगे, जो इस अवसर पर समाज के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले विशिष्टजनों को “अग्र रत्न सम्मान” से नवाजेंगे।
समारोह के दौरान 15 दिनों तक चले अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले 300 से अधिक प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही शहर के 11 समाजों के अध्यक्षों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9 बजे अग्रसेन चौक पर भगवान महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति पर माल्यार्पण व महाआरती से होगी। इसके बाद शहर के 10 प्रमुख स्थलों – गायत्री मंदिर, मुरारका भवन, अग्रवाल खाद भंडार तोरवा, रायपुर रोड, नया सरकंडा, मानव सेवा मंगला, व्यापार विहार, जेपी रेजिडेंसी, देवरी खुर्द और लायंस क्लब सीएमडी कॉलेज चौक पर भंडारा* आयोजित किया जाएगा, जिसमें 10,000 से अधिक लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है।
मुख्य समारोह शाम 6 बजे कुंदन पैलेस में शुरू होगा। इस अवसर पर सवामणि प्रसाद भी अर्पित किया जाएगा। समारोह में अग्रवाल सभा, अग्रसेन जयंती समारोह समिति, नवयुवक समिति, महिला समिति, शिक्षण समिति, सेवा समिति व भवन समितियों के पदाधिकारी अपने-अपने कार्यकाल की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करेंगे।
म्यूजिकल हाउजी में हजारों ने लिया आनंद, कलेक्टर ने भी किया प्रतिभाग..

अग्रसेन जयंती समारोह के अंतर्गत आयोजित म्यूजिकल हाउजी कार्यक्रम में 2000 से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल अपनी पत्नी निकिता अग्रवाल के साथ शामिल हुए और समाज के बच्चों, महिलाओं और युवाओं के साथ हाउजी का आनंद लिया। गीत-संगीत के रंगारंग माहौल में विजेताओं को चांदी के सिक्कों से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बजरंग केड़िया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। आयोजन समिति में विवेक मित्तल, सूर्यकांत जाजोदिया, अमित लोहिया, अभिषेक बुधिया सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
समाज की अपील : हर सदस्य अपनी उपस्थिति से बढ़ाए समारोह की गरिमा..

समाज के पदाधिकारियों – शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, रंजन अग्रवाल, वंदना जाजोदिया ने समाज के सभी प्रबुद्धजनों से 22 सितंबर को शाम 6 बजे कुंदन पैलेस में आयोजित मुख्य समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने की अपील की है।


