400 लोगों ने लिया कपल लूडो में हिस्सा, लकी ड्रा में मिले सोने-चांदी के सिक्के और शानदार उपहार..
बिलासपुर । महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अंतर्गत अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित कपल लूडो प्रतियोगिता और “अनोखे रिश्ते” थीम पर नाट्य प्रस्तुति ने रविवार को अग्रसेन भवन को सामाजिक सौहार्द, मनोरंजन और सांस्कृतिक चेतना का केंद्र बना दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत भगवान अग्रसेन की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें पूर्व जस्टिस नवल अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, श्रीमती रीना अग्रवाल व अन्य विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया।
कपल लूडो : 192 जोड़ियों की भागीदारी, हंसी और उत्साह से गूंजा सभागार..

अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा आयोजित कपल लूडो प्रतियोगिता में 192 कपल यानी लगभग 400 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। खेल को मनोरंजक बनाने के लिए प्रतिभागियों ने कोई ‘गोटी’ बना तो कोई ‘पासा’ बनकर भाग लिया। आयोजन के दौरान लकी ड्रा में सोने-चांदी के सिक्के, वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, ब्रांडेड अटैची सहित अनेक आकर्षक उपहार वितरित किए गए।

सीईओ संदीप अग्रवाल ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि हम भगवान अग्रसेन जी के वंशज हैं। उनके विचारों को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य है। समाज में एकता और संस्कृति को बनाए रखना आवश्यक है।
“अनोखे रिश्ते”: सास-बहू से भगवान-भक्त तक, महिलाओं ने छुए दिल के तार..

अग्रवाल महिला समिति द्वारा प्रस्तुत “अनोखे रिश्ते” नाट्य मंचन में 50 से अधिक महिलाओं ने विभिन्न रिश्तों की गहराई को मंच पर उतारा।

प्रस्तुतियों में दिखाया गया कि सास-बहू का रिश्ता केवल तनाव का नहीं, ममता और समझदारी का भी हो सकता है। भगवान और भक्त का रिश्ता श्रद्धा व समर्पण का प्रतीक है। पेड़ और मनुष्य के रिश्ते की महत्ता बताते हुए पर्यावरण-संरक्षण का संदेश दिया गया। समधन, पड़ोसन, मां-बेटी और मित्रता के संबंधों पर भी रोचक मंचन हुआ।
महिलाओं की सृजनात्मकता : टेबल रनर पेंटिंग और हौजी में दिखा जोश..
महिला समिति के तत्वावधान में आयोजित टेबल रनर पेंटिंग प्रतियोगिता में 15 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और कपड़ों पर आकर्षक चित्रांकन कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, मनोरंजन के लिए आयोजित हौजी में भी महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
नेत्रदान और देहदान की प्रेरणा बनीं महिलाएं..
कार्यक्रम के दौरान नेत्रदान और देहदान को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया । शीतल लाठ और डा. आरती पांडे ने नेत्रदान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आपका एक निर्णय किसी की दुनिया रोशन कर सकता है। विनीता केजरीवाल ने समाज की महिलाओं से देहदान की अपील करते हुए कहा कि यह मेडिकल छात्रों के लिए जीवनदायिनी ज्ञान का स्रोत बन सकता है।
आयोजन समिति की सक्रिय भागीदारी..
इस भव्य आयोजन में अग्रवाल नवयुवक समिति से अभिनय अग्रवाल, प्रसन्न अग्रवाल, प्रत्यूष गर्ग, आदि चौधरी, सहित कई युवाओं का योगदान रहा। वहीं महिला समिति की रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, रितु पालीवाल, रंजीता बुधिया, शीतल लाठ, कविता नाटोलिया आदि ने मंच संचालन से लेकर रचनात्मक गतिविधियों तक सब कुछ संभाला।
“म्हारी बोली, म्हारो देश – पधारो सा” का आयोजन..
अग्रसेन भवन में 16 सितंबर शाम 6 बजे से राजस्थानी संस्कृति पर आधारित विशेष कार्यक्रम “म्हारी बोली, म्हारो देश – पधारो सा” का आयोजन किया जाएगा।

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 न केवल एक पर्व है, बल्कि यह सामाजिक एकता, पारिवारिक मूल्यों, रचनात्मकता और समाजसेवा का जीवंत उदाहरण भी बनकर उभरा है । अग्रवाल समाज ने एक बार फिर सिद्ध किया है कि परंपरा और नवाचार के संगम से समाज में जागरूकता, सौहार्द और सेवा का दीप जलाया जा सकता है।

