बिलासपुर । नगर निगम बिलासपुर में एक नया विवाद सामने आया है, जहाँ जोन कमिश्नर पर निगम की संपत्ति को कबाड़ी को बेचने का गंभीर आरोप लगा है। वार्ड क्रमांक 2 की पार्षद सीमा संजय सिंह ने जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप पर यह आरोप लगाते हुए निगम कमिश्नर से शिकायत की है।
शिकायत के बाद निगम कमिश्नर ने पूरे मामले की जाँच के आदेश दिए हैं, मामला सामने आने के बाद निगम में हड़कंप मच गया है। पार्षद सीमा सिंह का आरोप है कि जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने निगम की ट्रैक्टर-ट्रॉली और पानी के टैंकर जैसे महत्वपूर्ण सामान को पहले मरम्मत के बहाने गायब करवाया और फिर बाद में उन्हें कबाड़ियों को बेच दिया।
पार्षद ने बताया कि उन्होंने कई बार इस बारे में पूछताछ की, लेकिन उन्हें हर बार टालमटोल वाले जवाब दिए गए। इसके बाद उन्होंने लिखित शिकायत निगम कमिश्नर को सौंपी, जिस पर हुई प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई कि निगम की सामग्री को कबाड़ में बेच दिया गया है।
दूसरी ओर, जोन कमिश्नर प्रवेश कश्यप ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि संबंधित सामग्री को मरम्मत के लिए पंप हाउस भेजा गया था और इसकी पूरी रिपोर्ट निगम कार्यालय में पहले ही जमा कर दी गई थी।
उनका कहना है कि यह आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम के सभापति और अन्य पार्षदों ने भी चिंता जताई है और निगम के कामकाज में पारदर्शिता की मांग की है।
