रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को कथित न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के अनुसार यह आयोजन किसी अपरिचित क्लब से जुड़ा है. इंस्टाग्राम पर @sinful_writer1 नामक अकाउंट से न्यूड पार्टी का आपत्तिजनक विज्ञापन जारी किया गया है.
वायरल पोस्टर में लिखा है कि पार्टी में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग दिए गए मोबाइल नंबर 9202495768 पर संदेश भेजकर बुकिंग करा सकते हैं.
इस पोस्ट में युवाओं को आकर्षित करने के लिए शराब, ड्रग्स और नग्नता का लालच दिया जा रहा है, वहीं इस पोस्ट के वायरल होने के बाद से जमकर बवाल मचा हुआ है।
