“बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष हैं, उनसे सीखें जीवन के संस्कार” – रंजना अग्रवाल
बिलासपुर। अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर बिलासपुर के अग्रसेन भवन (जूनी लाइन) में अग्रवाल समाज द्वारा एक भव्य एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन बुजुर्गों के प्रति सम्मान, नारीशक्ति की अभिव्यक्ति, छत्तीसगढ़ी संस्कृति की महत्ता और पर्यावरण संरक्षण जैसे विषयों को समर्पित रहा।
बुजुर्गों का सम्मान : अनुभव की छांव में सजीव हुई संस्कृति..
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा : “बुजुर्ग हमारे वटवृक्ष हैं। वे स्नेह की छांव, अनुभव का खजाना और जीवन के संस्कारों के जीवंत स्रोत हैं। हर चीज़ गूगल पर नहीं मिलती, जीवन जीने की कला उनसे सीखें।”
इस अवसर पर 100 से अधिक वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में न केवल स्मृतिचिन्ह भेंट किए गए, बल्कि उनके मनोरंजन के लिए हौजी, लकी गेम्स और संवाद सत्रों का भी आयोजन हुआ, जिससे वातावरण आत्मीय और उल्लासमय बना रहा।
फैंसी ड्रेस में संस्कृति, पर्यावरण और तकनीकी विकास का संगम..

समारोह का प्रमुख आकर्षण फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता रही, जिसमें समाज की महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा और रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से सामाजिक संदेश दिए।
रुचिका अग्रवाल ने परंपरा और टेक्नोलॉजी के संतुलन का संदेश दिया – कैसे हम आधुनिक भारत में रहकर भी अपनी जड़ों से जुड़े रह सकते हैं।
स्तुति अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और वनों की कटाई पर चिंता जताई, और स्थानीय परिधान में संस्कृति-संरक्षण का संदेश दिया।
पायल लाठ ने शकुनी मामा का रूप धारण कर समाज में व्याप्त ईर्ष्या, द्वेष और षड्यंत्र के खिलाफ चेतावनी दी – कि यदि इनका timely समाधान न किया गया तो समाज में फिर से “महाभारत” जैसी परिस्थितियाँ जन्म ले सकती हैं।
सक्रिय सहभागिता और सामूहिक उत्सव की झलक..

समारोह की सफलता में अग्रवाल महिला समिति की अध्यक्ष रंजना अग्रवाल और सचिव वंदना जाजोदिया के नेतृत्व में महिलाओं की टीम का विशेष योगदान रहा । शशि अमर अग्रवाल, विद्या केडिया, सीता सोथलिया, कविता जाजोदिया, रंजू सराफ, अमिता खेड़िया, मधु अग्रवाल, रीता जय अग्रवाल, मीनाक्षी, आदि सदस्यों ने आयोजन को उत्कृष्ट रूप प्रदान किया।

विनीता केजरीवाल, मधु बगड़िया, निशा मोदी, खुशबू बुधिया, रेखा गोयल, प्रीति मित्तल, पूनम अग्रवाल सहित अनेक अग्रवाल समाज की महिलाएं इस कार्यक्रम में सजीव उपस्थिति के साथ मौजूद रहीं।
“एक दूजे के लिए”: नवयुवक समिति का सामाजिक नवाचार..
11 सितंबर को होटल लोटस में अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा “एक दूजे के लिए” नामक एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम की विशेष अतिथि रहेंगी – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा और दीपमाला कश्यप।
इस पहल का उद्देश्य समाज के युवाओं को संवाद, मेलजोल और पारिवारिक मूल्यों से जोड़ना है। इसके अंतर्गत लूडो, शतरंज, कैरम जैसी खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें सभी आयु वर्गों के महिला-पुरुषों ने भाग लिया।
शिव अग्रवाल (अध्यक्ष, अग्रवाल सभा) ने महिला समिति को इस अद्भुत आयोजन के लिए बधाई देते हुए नवयुवक समिति की सराहना की।
सुनील सौंथलिया, ओम मोदी, चतुर्भुज अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, महेश गुप्ता, अन्नय बजाज, कपिल जाजोदिया, मोनिल निशानियां आदि युवाओं ने पूरे मनोयोग से आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
संस्कृति, सेवा और समर्पण की मिसाल बना अग्रसेन जयंती समारोह 2025..

यह आयोजन केवल एक उत्सव नहीं था, बल्कि समाज को संस्कार, सत्कार, संवाद और समर्पण की ओर प्रेरित करने वाला एक आंदोलन बनकर उभरा। बुजुर्गों के सम्मान से लेकर महिलाओं की सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और युवाओं की भागीदारी तक – हर पहलू में सामाजिक एकता, सशक्तिकरण और सकारात्मकता की झलक मिली।
अग्रवाल समाज का यह समारोह सच में “संस्कृति और आधुनिकता के अद्भुत संगम” का प्रतीक बनकर उभरा।

