बिलासपुर। अवैध शराब के खिलाफ पचपेड़ी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने शादी की दावत के लिए लाई जा रही 100 पाव देशी शराब जब्त कर दो आरोपियों को धर दबोचा। ये आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ से शराब लेकर आ रहे थे। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ के व्यास नगर निवासी विजय गोयल और रामकिसन साहू अवैध रूप से शराब का धंधा करते हैं। वे एक बाइक पर शराब लेकर पचपेड़ी थाना क्षेत्र से गुजरने वाले हैं। सूचना मिलते ही, पचपेड़ी पुलिस की एक टीम कुकुर्दीकेरा में वाहनों की जांच करने लगी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक पर सवार दोनों युवकों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 100 पाव देशी शराब मिली।
पूछताछ में पता चला कि वे यह शराब किसी शादी की दावत के लिए लेकर जा रहे थे। इस पर पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों विजय गोयल और रामकिसन साहू को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, शराब और बाइक को भी जब्त कर लिया गया।
अवैध शराब के खिलाफ जारी है अभियान..
पचपेड़ी पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि वे इस तरह की गतिविधियों पर पैनी नजर रखे हुए हैं और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

