बिलासपुर । शहर में देर रात तक तेज आवाज में बज रहे डीजे पर बिलासपुर पुलिस ने सख्ती दिखाई है. शुक्रवार को सिविल लाइन पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत दो अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए तेज आवाज में बज रहे डीजे साउंड सिस्टम को जब्त कर लिया. पुलिस ने यह कार्रवाई शहरवासियों की शिकायत के बाद की है, जो आए दिन ध्वनि प्रदूषण से परेशान रहते हैं.

एक जगह छोटा हाथी, दूसरी जगह रघुवेंद्र सभा भवन के पास
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पहली कार्रवाई एक छोटा हाथी वाहन पर की गई, जिसका नंबर सीजी 10 सी 9219 है. इस गाड़ी में डीजे साउंड सिस्टम लगाकर तेज आवाज में बजाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ गाड़ी जब्त की, बल्कि उसमें लगे 4 बेस बॉक्स, 4 टॉप बॉक्स और 2 एम्पलीफायर भी जब्त कर लिए.
वहीं, दूसरी कार्रवाई रघुवेंद्र सभा भवन के पास की गई, जहां एक कार्यक्रम में तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्र बजाए जा रहे थे. पुलिस ने यहां भी नियमों का उल्लंघन होता देख डीजे सिस्टम को जब्त कर लिया.
पहले भी हो चुकी है कार्रवाई, फिर भी नहीं माने डीजे वाले..

पुलिस का कहना है कि डीजे संचालकों पर पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन इसके बावजूद वे नियमों को ताक पर रखकर मनमानी करते हैं. देर रात तक तेज आवाज में डीजे बजने से न सिर्फ बुजुर्गों और मरीजों को परेशानी होती है, बल्कि छात्रों को भी पढ़ाई में दिक्कत आती है ।

