75 यूनिट रक्तदान, 300 से अधिक मरीजों की जांच, आयुष्मान कार्ड बने, चिकित्सकों को सम्मानित किया गया..

7 सितंबर को अंताक्षरी प्रतियोगिता और गौसेवा कार्यक्रम में उमड़ेगा समाज का उत्साह..
बिलासपुर। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह 2025 के अवसर पर अग्रवाल नवयुवक समिति द्वारा अग्रसेन भवन, जूनी लाइन में रक्तदान एवं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के 75 से अधिक युवाओं एवं युवतियों ने रक्तदान कर समाज सेवा की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत की। एकत्रित 75 यूनिट रक्त ज़रूरतमंद मरीजों के लिए सुरक्षित रखी गई है।

स्वास्थ्य शिविर में शहर के प्रमुख विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 300 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मुफ्त दवाओं का वितरण किया गया और आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कई नागरिकों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए।
रक्तदान सबसे बड़ा दान : डॉ. रमणेश मूर्ति..

मुख्य अतिथि सिम्स डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने कहा, “रक्तदान न केवल किसी की जान बचा सकता है, बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है।” उन्होंने अग्रवाल समाज के युवाओं द्वारा पर्यावरण, स्वास्थ्य और जल संरक्षण जैसे विषयों पर की जा रही जागरूकता पहलों की भी सराहना की।

विशिष्ट अतिथि डॉ. गोविंद दीक्षित (IMA) ने भी इस आयोजन को समाज सेवा की सच्ची भावना बताया।
चिकित्सकीय सेवा में विशेषज्ञों की भागीदारी..

स्वास्थ्य शिविर में भाग लेने वाले प्रमुख विशेषज्ञ :
हृदय रोग : डॉ. आर. एल. भांजा
हड्डी रोग : डॉ. गौरीशंकर असाटी
स्त्री रोग : डॉ. कविता बब्बर
शिशु रोग : डॉ. अशोक मेहता
मेडिसिन : डॉ. जी. के. मित्तल
गैस्ट्रो : डॉ. आकाश गर्ग
त्वचा रोग : डॉ. हेनरी
यूरोलॉजी : डॉ. वैभव कांत
न्यूरोसर्जरी : डॉ. एमेरेंद्र कुमार वाहने
दंत चिकित्सा : डॉ. यश अग्रवाल व डॉ. श्वेता सराफ
आयुर्वेद : डॉ. प्रीति मित्तल
स्पीच एवं हियरिंग : डॉ. गुंजन अग्रवाल
फिजियोथेरेपी : डॉ. सुनीता अग्रवाल
एक्यूप्रेशर : डॉ. टीना अग्रवाल
BMI विशेषज्ञ : अमित अग्रवाल
पैथोलॉजी : डॉ. अनुभव वर्मा (जिला अस्पताल)

विशेष योगदान पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनुभव वर्मा का रहा। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कार्ड भी बनाए गए। इन सभी चिकित्सकों को फूलों का गुलदस्ता और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
समाज सेवा में अग्रसर अग्रवाल समाज..

रक्तदान और स्वास्थ्य शिविर आयोजन में विशेष रूप से उपस्थित रहे :
शिव अग्रवाल, सुनील सोंथलिया, चतुर्भुज अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, महेश गुप्ता, सुनील सुल्तानिया, संजय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, नितिन बेरीवाल, राजकुमार केडिया, विकास केजरीवाल, कपिल जाजोदिया, चंचल अग्रवाल, प्रतीक मित्तल, यश अग्रवाल, विनीत मित्तल, अजय तायल आदि।

आयोजन समिति द्वारा रक्तदाताओं, डॉक्टरों और अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया।
गौसेवा और अंताक्षरी कार्यक्रम की अगली कड़ी..

समाज सेवा की इसी श्रृंखला में 6 सितंबर को श्रीकृष्ण धाम गौशाला (दयालबंद) में गौ सेवा की गई और 56 भोग अर्पित किए गए।

7 सितंबर रविवार शाम 6 बजे ग्रैंड लोटस (रायपुर रोड) में अग्रसेन अंताक्षरी कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में आईएएस अमित कुमार (आयुक्त नगर निगम) और आईपीएस श्रीमती पूजा कुमार मुख्य अतिथि होंगे। प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार और लकी ड्रा की सुविधा भी रखी गई है।
सेवा, संस्कृति और संगठन की त्रिवेणी है अग्रवाल समाज..

महाराजा अग्रसेन की जयंती पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल समाज के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह दिखाता है कि जब युवा जागरूक हों, तो समाज में सकारात्मक बदलाव निश्चित है। अग्रवाल नवयुवक समिति ने यह साबित कर दिया कि “रक्तदान, स्वास्थ्य जागरूकता और सांस्कृतिक समर्पण” के माध्यम से समाज को सशक्त बनाया जा सकता है।


