30 अगस्त को सिम्स ऑडिटोरियम में शाम 6:15 बजे से आयोजित होगा स्मृति समारोह, तैयारियां पूर्ण..

बिलासपुर । स्वर्गीय काशीनाथ गोरे की स्मृति में तैयार स्मारिका का भव्य विमोचन समारोह कल शाम को सिम्स हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा। इस गरिमामयी कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक (संघ प्रमुख) मोहन भागवत मुख्य अतिथि होंगे और छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भी शामिल होंगे। आयोजन समिति ने कार्यक्रम की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
यह विशेष कार्यक्रम 30 अगस्त शाम 6:15 बजे से 8:00 बजे तक चलेगा। इसकी शुरुआत पारंपरिक रूप से सांगीतिक प्रस्तुति और दीप प्रज्वलन के साथ होगी। इसके पश्चात मंचासीन अतिथियों का परिचय, स्वागत एवं कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की जाएगी।
शाम 6:52 बजे स्वर्गीय काशीनाथ गोरे की स्मृति में प्रकाशित स्मारिका का औपचारिक विमोचन संघ प्रमुख मोहन भागवत और विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह द्वारा किया जाएगा। विमोचन के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत समारोह को उद्बोधित करेंगे, जिसमें वे काशीनाथ गोरे के विचार, योगदान एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन और राष्ट्रगान के साथ किया जाएगा। इस ऐतिहासिक अवसर पर शहर के विभिन्न प्रबुद्धजन,अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं नागरिक बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है। आयोजन समिति ने सभी व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कर लिया है, ताकि यह कार्यक्रम गरिमा एवं प्रेरणा का प्रतीक बने।

