बिलासपुर। शादी का झांसा देकर एक युवती से शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर उसका गर्भपात कराने वाले एक आरोपी को सरकंडा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान यश यादव उर्फ बिट्टू (21) निवासी बंगालीपारा गली नंबर 3 सरकंडा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया है।
शादी के वादे पर किया शोषण..
सरकंडा पुलिस को एक युवती ने बुधवार, 27 अगस्त 2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। युवती ने बताया कि उसका परिचय यश यादव उर्फ बिट्टू से था। आरोपी ने उससे शादी करने का वादा करके लगातार उसका दैहिक शोषण किया। इसी दौरान जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी ने उसे जबरदस्ती कुछ दवाइयां खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
युवती ने जब यश पर शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो उसने मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती की शिकायत पर पुलिस ने यौन शोषण, गर्भपात कराने, मारपीट और धमकी देने के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई..
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निलेश पांडे ने एक टीम बनाई। टीम ने तत्परता दिखाते हुए गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को आरोपी यश यादव उर्फ बिट्टू को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है, जिससे महिला संबंधी अपराधों पर सख्त संदेश गया है।
