बिलासपुर। आगामी त्यौहारों के मद्देनजर, बिलासपुर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार चलाकर क्षेत्र में अपराध पर लगाम कसने के लिए कमर कस ली है। इस ऑपरेशन के तहत, सिटी कोतवाली पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 26 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जब्त किए हैं। इसके साथ ही, क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 18 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई का उद्देश्य शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना है।
सख्त कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप..
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर पिकेट पॉइंट लगाकर सघन जांच की जा रही है। पिछले सप्ताह की गई इस जांच में पुलिस ने नशे में गाड़ी चला रहे 26 लोगों को पकड़ा और मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत उनके वाहन जब्त कर लिए। वहीं, अपराध को अंजाम देने और क्षेत्र की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे 18 बदमाशों को भी गिरफ्तार कर भारतीय न्याय सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया।
थाना सिटी कोतवाली के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने साफ कर दिया है कि समाज में अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों और शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर पुलिस की सख्त नजर है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान से अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है।

