बिलासपुर । तीज के त्यौहार को देखते हुए शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए बिलासपुर पुलिस ने एक खास पहल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर शहर के प्रमुख बाजारों, सार्वजनिक जगहों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग टीमें तैनात की गई हैं। इन टीमों का मुख्य मकसद तीज के दौरान अपराधों पर लगाम लगाना और लोगों को सुरक्षित महसूस कराना है।

पुलिस के मुताबिक, शहर के तीनों अनुविभागीय पुलिस अधिकारियों सीएसपी कोतवाली, सीएसपी सिविल लाइन और सीएसपी सरकण्डा के अंतर्गत 4-4 मोटरसाइकिल दल बनाए गए हैं। हर दल में 8 पुलिस जवान शामिल हैं। इन टीमों में थाना प्रभारी के साथ अतिरिक्त निरीक्षक स्तर के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इन टीमों को विशेष रूप से छेड़छाड़, लूटपाट, और मारपीट जैसी घटनाओं को रोकने के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने की जिम्मेदारी दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने साफ निर्देश दिए हैं कि त्यौहार के दौरान खासकर भीड़भाड़ वाले इलाकों, बाजारों, दुकानों, मेला स्थलों और पहले से विवादित रहे क्षेत्रों में लगातार गश्त की जाए। उन्होंने संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं की जांच करने और यातायात को नियंत्रित रखने पर भी जोर दिया है।

इस विशेष पेट्रोलिंग व्यवस्था में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह, रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता, निरीक्षक विवेक पांडेय, निरीक्षक राजेश मिश्रा, निरीक्षक रविन्द्र अनंत और निरीक्षक रवि शंकर तिवारी समेत कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं।
सुरक्षा और जागरूकता की अपील..
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

