हरितालिका तीज पर मातृशक्ति ने किया सामूहिक पूजन, गूंजी भक्ति की ध्वनि..

गौरेला पेंड्रा मरवाही । भाद्रपद शुक्ल तृतीया के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति इकाई द्वारा हरितालिका तीज व्रत का भव्य आयोजन श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान मातृशक्ति की अनेक बहनों ने एकत्रित होकर विधिवत रूप से माता गौरी और भगवान शिव की पूजा-अर्चना की।

पूजन के पश्चात सभी ने सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। भक्ति, समर्पण और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं की सहभागिता रही।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने हरितालिका व्रत की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह व्रत नारी शक्ति की आस्था, संयम और श्रद्धा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सामूहिक पूजा से समाज में भक्ति, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

इस अवसर पर व्रत कथा का श्रवण भी कराया गया, जिसके अंत में सभी बहनों ने संकल्प लिया कि वे परिवार और राष्ट्र की उन्नति के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी।

“हर हर महादेव – जय माता गौरी” के जयघोषों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।