बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मंगलवार को बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों की राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जनजाति विकास विभाग द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश भर के 75 एकलव्य विद्यालयों के लगभग 1500 छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। इस आयोजन का मकसद खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए तैयार करना है।
खिलाड़ियों को मिला प्रोत्साहन..

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया पहल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में मिल रही सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव मदद देगी ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने खिलाड़ियों से खूब खेलने, पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों से लड़कर जीतने वाला ही सच्चा खिलाड़ी होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को अपने और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया।
पहले दिन बस्तर का दबदबा..

कलेक्टर संजय अग्रवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज, जूडो, टेनिस, तैराकी, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल हैं। पहले दिन के मुकाबलों में बस्तर संभाग के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। 3000 मीटर पैदल चाल में श्यामवती और 5000 मीटर में जोगा मीडियाम ने बाजी मारी। लंबी कूद में बस्तर के भीमसेन और मोटली ने प्रथम स्थान हासिल किया। 100 मीटर और 400 मीटर दौड़ में भी बस्तर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत संदीप अग्रवाल और ट्राइबल विभाग के अपर संचालक तारकेश्वर देवांगन सहित कई अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

