बिलासपुर। शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ सरकंडा पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। इसी कड़ी में चाकू लहराकर लोगों को डराने धमकाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों, चिराग उर्फ देव द्विवेदी और सूरज यादव को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर की गई, जिसका उद्देश्य असामाजिक तत्वों पर नकेल कसना है।
पुलिस को मिली थी सूचना..
यह घटना सोमवार, 18 अगस्त 2025 की रात की है। सरकंडा पुलिस की टीम पेट्रोलिंग पर थी, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक नगर चौक पर दो युवक धारदार चाकू लहराकर राहगीरों को डरा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों युवकों को पकड़ लिया।
आरोपियों के नाम..
पकड़े गए आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय चिराग उर्फ देव द्विवेदी (निवासी एकता कॉलोनी, खमतराई) और 21 वर्षीय सूरज यादव (निवासी पानी टंकी के पास, अशोक नगर) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से चाकू बरामद कर जब्त कर लिया है। थाना प्रभारी नीलेश पांडे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई, जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल का मार्गदर्शन मिला।
पुलिस का कहना है कि शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

