बिलासपुर । भारत निर्वाचन आयोग ने एक निष्क्रिय राजनीतिक दल भारतीय सद्भावना समाज पार्टी को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इसलिए दिया गया है क्योंकि इस पार्टी ने पिछले छह सालों से किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है। आयोग ने पार्टी को 29 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, रायपुर में जवाब देने के लिए तलब किया है।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह पार्टी बिलासपुर के खपरगंज पते पर गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत थी, लेकिन अब इसका वर्तमान पता अज्ञात है।
आयोग का मानना है कि पार्टी ने राजनीतिक दल के रूप में काम करना बंद कर दिया है। इसी के चलते भारत के संविधान के अनुच्छेद 324 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 29 के तहत पंजीकृत दलों की सूची से इसे हटाने का प्रस्ताव किया गया है।
आयोग के अधिकारियों के मुताबिक, पार्टी के अध्यक्ष या महासचिव को 29 अगस्त को होने वाली सुनवाई में अपना पक्ष रखना होगा। इस सुनवाई के बाद ही आयोग इस पार्टी को हटाने पर कोई अंतिम फैसला लेगा।

