पेंड्रा (छत्तीसगढ़)। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर विश्व हिंदू परिषद की महिला इकाई दुर्गावाहिनी द्वारा पेंड्रा में एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बहनों ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर उनका सम्मान किया और उनसे समाज की रक्षा का संकल्प लिया।

इस भावपूर्ण आयोजन में पुलिसकर्मियों, यातायात सुरक्षाकर्मियों, डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों और पत्रकारों जैसे सेवाभावी नागरिकों को रक्षासूत्र बांधा गया। बहनों ने कहा कि ये लोग हर पर्व पर भी अपने कर्तव्यों से विमुख नहीं होते, इसलिए उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।

कार्यक्रम में दुर्गावाहिनी की जिला संयोजिका आकांक्षा साहू, सह संयोजिका कशिश साहू, जिला महाविद्यालय छात्रा प्रमुख पायल वैष्णव, शिवानी, सेजल, दिशा और सृष्टि सहित कई सक्रिय बहनें उपस्थित रहीं। बहनों की सुरक्षा और कार्यक्रम के संचालन हेतु जिला सुरक्षा प्रमुख नवीन विश्वकर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

यह आयोजन भारतीय संस्कृति में निहित “रक्षा और कर्तव्य” की परंपरा को सशक्त बनाने वाला रहा, जिसने समाज में सेवा, सम्मान और सौहार्द की भावना को और भी गहरा किया।


