बिलासपुर। बिलासपुर के तालापारा इलाके में एक घर में खाना बनाते समय सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिसके बाद तेज धमाका हुआ। इस हादसे में घर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से जलकर राख हो गया और वहां रखा सारा सामान, जिसमें मशीनें, सोफा, फ्रिज और गद्दे शामिल थे, जल गए। हालांकि, गनीमत यह रही कि हादसे के समय घर में मौजूद बच्चों और बुजुर्गों ने भागकर अपनी जान बचा ली, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। नीचे एमके बैग की दुकान थी।

घटना तालापारा के तैयबा चौक के पास हुई। एमके बैग दुकान के ऊपर बने घर की रसोई में खाना बनाते समय अचानक सिलेंडर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और एक जोरदार धमाके के साथ घर का ऊपरी हिस्सा आग की चपेट में आ गया। धमाका इतना तेज था कि ऊपरी मंजिल पूरी तरह से जल गई। वहां रखे सभी घरेलू सामान जलकर खाक हो गए। घर में मौजूद लोगों ने समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
स्थानीय लोगों की तत्परता..
हादसे के बाद आस-पास के लोग तुरंत मदद के लिए आगे आए और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे आग को और फैलने से रोका जा सका। स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।

					