बिलासपुर में चोरी की दो वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोर विशु लहरे उर्फ ढोलू को सरकंडा और एसीसीयू पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे के भीतर पकड़ा और उसके पास से चोरी किए गए ₹3.5 लाख के सोने-चांदी के जेवर और नगदी बरामद किए हैं। आरोपी ने गीता ज्वेलर्स और ओम मेडिकल स्टोर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
दो अलग-अलग वारदातों में लाखों की चोरी..
यह घटना 8 अगस्त 2025 की है, जब खमतराई रोड स्थित गीता ज्वेलर्स के मालिक रितेश गुप्ता ने दुकान का ताला टूटा देखा। दुकान से सोने-चांदी के आभूषण और ₹3,000 नगद गायब थे। इसी तरह ओम मेडिकल स्टोर के मालिक केशव प्रसाद साहू ने भी अपनी दुकान का ताला टूटा पाया और काउंटर से ₹2,700 चोरी होने की सूचना दी।
चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू और सरकंडा पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडे के नेतृत्व में टीम ने जांच शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से मिली बड़ी सफलता..

पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी में मजदूरी का काम करने वाले विशु लहरे उर्फ ढोलू को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने दोनों वारदातों को अंजाम देना कबूल किया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने गीता ज्वेलर्स से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और ओम मेडिकल से चोरी हुए ₹2,700 नगद बरामद किए। पुलिस ने दोनों प्रकरणों में अलग-अलग मशरूका जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस पूरी कार्रवाई में सरकंडा थाने के निरीक्षक नीलेश पांडे, सहायक उप-निरीक्षक शैलेंद्र सिंह, सहायक उप-निरीक्षक प्रदीप यादव, प्रधान आरक्षक बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजीव जांगड़े, सत्य कुमार पाटले और एसीसीयू से प्रधान आरक्षक आतिश पारिक, आरक्षक रवि यादव, तदबीर पोर्ते और राहुल सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

