बिलासपुर । रक्षाबंधन के त्यौहार को देखते हुए बिलासपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट है। शुक्रवार को बिलासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने खुद शहर के प्रमुख बाजारों और चौराहों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनका मकसद यह सुनिश्चित करना था कि बहनें और उनके परिवार बिना किसी डर के, सुरक्षित माहौल में यह पर्व मना सकें।
प्रमुख बाजारों में सुरक्षा का निरीक्षण..

एसपी रजनेश सिंह के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा, अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक और सभी थाना प्रभारी भी मौजूद थे। टीम ने देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, गोल बाजार, बिलासा चौक, पुराना और न्यू रिवर व्यू जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों का दौरा किया। इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।
पुलिस को सहयोग की अपील..
पुलिस ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाया जा सके। पुलिस का कहना है कि यह पर्व शांति से संपन्न हो, इसके लिए शहर में हर जगह पुलिस बल मुस्तैद है।

