बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक पहल होने जा रही है। पहली बार राज्य में राष्ट्रीय स्तर की स्पेस और ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रतियोगिता ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ का आयोजन 4 और 5 अक्टूबर को डी.पी. विप्र कॉलेज, बिलासपुर में किया जाएगा। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं को अंतरिक्ष, ड्रोन और रक्षा तकनीक के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है, जिससे छत्तीसगढ़ को भविष्य में एयरोस्पेस और डिफेंस स्टार्टअप हब के रूप में विकसित किया जा सके।
इस ऐतिहासिक आयोजन का संयुक्त आयोजन इन्स्पायरोविशन टेक्नोलॉजीज एलएलपी और डी.पी. विप्र कॉलेज द्वारा किया जा रहा है। बिलासपुर प्रेस क्लब में जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक और इन्स्पायरोविशन के सीईओ रंजीत सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रदेश में नवाचार और तकनीकी विकास की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगी।
कॉलेज के अध्यक्ष अनुराग शुक्ला, प्रशासनिक समिति के सदस्य राजकुमार अग्रवाल, उप-प्राचार्य डॉ. मधुसूदन तांबोली और प्रो. निधिष चौबे ने भी आयोजन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम युवाओं में वैज्ञानिक सोच और तकनीकी आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देंगे।
दो दिवसीय आयोजन में होंगे कई आकर्षक कार्यक्रम..
‘इग्नाइट इंडिया 2025’ में देशभर के प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों की टीमें भाग लेंगी और अपने रॉकेट तथा ड्रोन प्रोजेक्ट्स प्रस्तुत करेंगी।
पहले दिन कॉलेज के ऑडिटोरियम में प्रेजेंटेशन और ओरिएंटेशन सेशन होंगे।
दूसरे दिन रॉकेट लॉन्चिंग, स्पेस एग्जीबिशन और ड्रोन शो जैसे रोमांचक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक होंगे मुख्य अतिथि..
कार्यक्रम की सबसे खास बात यह है कि इसमें इसरो के वरिष्ठ वैज्ञानिक विकास श्रीवास और पी. आनंदी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। दोनों वैज्ञानिक चंद्रयान और मंगलयान मिशन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। इनकी उपस्थिति से छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।
देशभर के तकनीकी संस्थान देंगे सहयोग..
इस आयोजन में :
रॉकेटीयर्स रिसर्च इंस्टीट्यूट, लुधियाना – तकनीकी सहयोगी
अगस्त्य रिसर्च कलेक्टिव, बेंगलुरु – रिसर्च पार्टनर
आईएनआई पब्लिकेशन, तमिलनाडु – पब्लिकेशन पार्टनर के रूप में योगदान दे रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में तकनीकी नवाचार और एयरोस्पेस विकास के क्षेत्र में यह आयोजन एक नई दिशा और ऊर्जा लेकर आएगा। ‘इग्नाइट इंडिया 2025’ न केवल प्रदेश के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मंच देगा, बल्कि राज्य को स्पेस टेक्नोलॉजी के मानचित्र पर स्थापित करने की ओर भी एक मजबूत कदम साबित होगा।

