बिलासपुर। बिलासपुर जिले में खनिज विभाग ने अवैध उत्खनन और परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 वाहनों को जब्त किया है। ये वाहन बिना वैध पास के रेत, गिट्टी, डस्ट और ईंट का परिवहन कर रहे थे। विभाग की टीम ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। जब्त किए गए वाहनों में 5 हाइवा, एक ट्रैक्टर और एक माजदा शामिल है। इन सभी वाहनों को पुलिस थाने और जांच चौकी में रखा गया है।

जानिए कहां हुई कार्रवाई..
खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को चकरभाटा, सिरगिट्टी, मस्तूरी, जयरामनगर और पिरय्या क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसी दौरान सिरगिट्टी क्षेत्र में दो रेत से भरे हाइवा, एक गिट्टी से भरा हाइवा और एक ईंट से भरा ट्रैक्टर जब्त किया गया। ये सभी वाहन बिना किसी अभिवहन पास के चल रहे थे।
मस्तूरी क्षेत्र में भी एक हाइवा रेत का अवैध परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इसी तरह पिरय्या क्षेत्र में ईंट और मिट्टी ले जा रही एक माजदा गाड़ी को भी जब्त किया गया। इन सभी वाहनों को पुलिस थाना सिरगिट्टी और जांच चौकी लावर की अभिरक्षा में रखा गया है।
लगातार जारी रहेगी कार्रवाई..
खनिज विभाग के उप संचालक ने बताया कि खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। विभाग ने सभी जब्त वाहनों के मालिकों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम, 2015 के तहत कार्रवाई की है।
इन सभी वाहनों पर करीब 4.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विभाग का कहना है कि खनिज माफिया पर शिकंजा कसने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

