हावड़ा-पुणे दुरंतो समेत कई ट्रेनें 16 दिन के लिए रद्द, जानिए क्या है वजह और कौन सी ट्रेनें हुई प्रभावित..

बिलासपुर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-लैलूंगा रोड पर तीसरी लाइन की कमीशनिंग के कारण 16 दिनों के लिए ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहेंगी। इस दौरान 30 अगस्त से 15 सितंबर तक कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि कुछ का रूट बदला गया है। इससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।

जानिए कौन सी ट्रेनें रद्द रहेंगी..

मेमू ट्रेनें: 30 अगस्त से 14 सितंबर तक गाड़ी संख्या 68735 रायगढ़-बिलासपुर मेमू और गाड़ी संख्या 68736 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू पूरी तरह से रद्द रहेंगी।

पैसेंजर ट्रेनें: 31 अगस्त से 15 सितंबर तक गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से चलने वाली 68861/68862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का रूट बदला गया..

हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस (12222): 30 अगस्त को यह ट्रेन हावड़ा से पुणे जाते समय झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।

पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12221): 1 सितंबर को यह ट्रेन पुणे से हावड़ा जाते समय रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस (12262): 29 अगस्त और 1 सितंबर को यह ट्रेन हावड़ा से मुंबई जाते समय झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।

मुंबई-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (12261): 31 अगस्त और 2 सितंबर को यह ट्रेन मुंबई से हावड़ा जाते समय रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस (12101): 30 अगस्त और 1 सितंबर को यह ट्रेन रायपुर, लाखोली, टिटलागढ़, झारसुगुड़ा होकर चलेगी।

शालीमार-कुर्ला एक्सप्रेस (12102): 1 और 3 सितंबर को यह ट्रेन झारसुगुड़ा, टिटलागढ़, लाखोली, रायपुर होकर चलेगी।

ये ट्रेनें अपने गंतव्य से पहले ही रुक जाएंगी..

निजामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस (12410): 30 अगस्त, 1, 2, 3, 4, 6, 8, 9, 10, 11 और 13 सितंबर को यह ट्रेन बिलासपुर में ही अपनी यात्रा समाप्त कर देगी। यह बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

रायगढ़-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस (12409): 1, 3, 4, 5, 6, 8, 10, 11, 12, 13 और 15 सितंबर को यह ट्रेन रायगढ़ के बजाय बिलासपुर से ही निजामुद्दीन के लिए रवाना होगी। यह बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस (12070): 31 अगस्त और 1, 2, 3, 4, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 14 और 15 सितंबर को यह ट्रेन बिलासपुर में ही रुक जाएगी। यह बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।

रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस (12069): 1, 2, 3, 4, 5, 6, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 15 और 16 सितंबर को यह ट्रेन रायगढ़ के बजाय बिलासपुर से ही गोंदिया के लिए रवाना होगी। यह बिलासपुर और रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।