21 जुलाई से बियोंड एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर हो रही प्रसारित..
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से निर्मित शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म “ऑपरेशन सिंदूर” का औपचारिक विमोचन छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के हाथों हुआ। इस मौके पर उन्होंने इस नवाचारी प्रयास की खुलकर प्रशंसा की और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए भी फ़िल्म की सराहना की।
बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों से चर्चा करते हुए फ़िल्म निर्माता अंशु सिंह (अभिषेक सिंह ठाकुर) ने बताया कि “ऑपरेशन सिंदूर” कश्मीर की घाटियों में हुए एक आतंकवादी हमले और भारत सरकार की ओर से की गई निर्णायक सैन्य कार्रवाई पर आधारित है। यह फिल्म न केवल देशभक्ति की भावना को सशक्त करती है, बल्कि नारी शक्ति, राष्ट्रीय एकता और साहसिक प्रतिकार की प्रेरणादायक झलक भी प्रस्तुत करती है।
फिल्म की सबसे ख़ास बात यह है कि इसकी स्क्रिप्ट, बैकग्राउंड म्यूजिक, एडिटिंग, वॉयस ओवर और स्क्रीनप्ले जैसे सभी प्रमुख कार्य बिलासपुर की स्थानीय टीम द्वारा किए गए हैं। वहीं, फ़िल्म में प्रयुक्त दृश्य और पात्र अत्याधुनिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक की मदद से डिजाइन और जनरेट किए गए हैं। यह छत्तीसगढ़ में तकनीकी नवाचार और युवाओं की रचनात्मकता का अनूठा उदाहरण है।
फिल्म के निर्माता अंशु सिंह, सह-निर्माता प्रकाश बंसल और एडिटर हनी शर्मा हैं, जबकि इसका निर्माण बियोंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है।
डॉक्यूमेंट्री 21 जुलाई 2025 से बियोंड एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।
यह फ़िल्म एक भावनात्मक यात्रा है, जिसमें आम नागरिकों की खुशहाल ज़िंदगी और देश की सीमाओं पर डटे जवानों की संघर्षपूर्ण गाथा को संवेदनशील तरीके से प्रस्तुत किया गया है। ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक तकनीकी उपलब्धि है, बल्कि यह छत्तीसगढ़ की रचनात्मक प्रतिभा और राष्ट्रप्रेम की भावना का भी प्रतीक बन चुकी है।

