बिलासपुर। किसानों को सही दाम पर और अच्छी क्वालिटी की खाद मिले, इसके लिए कृषि विभाग की टीम लगातार छापे मार रही है। इसी कड़ी में रविवार शाम को मस्तूरी ब्लॉक के जयरामनगर में तीन खाद दुकानों पर अचानक निरीक्षण किया गया। टीम ने गड़बड़ी पाए जाने पर दो दुकानदारों को नोटिस जारी किया, जबकि एक दुकानदार पर तीन हफ्ते के लिए खाद बेचने पर रोक लगाते हुए उसकी दुकान सील कर दी।

यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर खाद की जमाखोरी और कालाबाजारी रोकने के लिए की जा रही है। कृषि विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जयरामनगर के पटेल कृषि केंद्र, अजय ट्रेडर्स और जगन्नाथ कृषि केंद्र की जांच की। जांच के दौरान पटेल कृषि केंद्र में स्टॉक की जानकारी सही से नहीं दिखाई गई थी और न ही स्टॉक रजिस्टर मेंटेन था। इस पर उसे नोटिस दिया गया।
वहीं, अजय ट्रेडर्स में भी स्टॉक की जानकारी प्रदर्शित नहीं की गई थी और बिल बुक में भी गड़बड़ी पाई गई, जिसके लिए उसे भी नोटिस जारी किया गया। सबसे सख्त कार्रवाई जगन्नाथ कृषि केंद्र पर हुई, जहां एक्सपायर हो चुके कीटनाशक पाए गए और लाइसेंस में भी कमी थी। इस कारण उसकी दुकान को 21 दिन के लिए सील कर दिया गया।
छापेमारी दल में उप संचालक पी डी हाथेश्वर, अनिल शुक्ल, अनिल कौशिक सहायक संचालक कृषि, ए के आहिरे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, उमेश कश्यप और विजय धीरज ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी शामिल थे। यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

