मानसून फिर सक्रिय, राजधानी समेत कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट..

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई इलाकों में देर रात से झमाझम बारिश हो रही है जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। लोगों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।

मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के साथ ही रायपुर दुर्ग भिलाई राजनांदगांव कबीरधाम बालोद बेमेतरा बलौदाबाजार कांकेर समेत अधिकांश जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही तेज आंधी तूफान चलने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बिना किसी आवश्यक काम के घर से बाहर न निकलें। यह बारिश खरीफ फसलों के लिए भी शुभ संकेत है और किसानों के चेहरे पर खुशी लाई है। शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है लेकिन अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। प्रशासन ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारियां कर ली हैं।