पेंड्रा-गौरेला- मरवाही : गौरेला पेंड्रा मरवाही में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं, आलम ये है कि संभाग मुख्यालय बिलासपुर से जोड़ने वाली सड़क अरपा नदी के पानी में डूब गई है, जिससे संपर्क पूरी तरह से टूट गया है। नदी का बहाव इतना तेज है कि सड़क पार करना खतरे से खाली नहीं है।

पेंड्रा से निकलकर बिलासपुर जाने वाली पवित्र अरपा नदी के दोनों पाट पानी से लबालब भरे हुए हैं। नदी की धारा बेकाबू हो गई है और जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। भारी बारिश और नदी के तेज बहाव के कारण पेंड्रा से बिलासपुर आने जाने वाले लोग अपनी अपनी जगहों पर फंस गए हैं। जल्द नदी का पानी कम होने के आसार नहीं दिख रहे हैं। उफनती नदी को पार करने के चक्कर में एक यात्री बस और एक जीप पानी में फंस गई, जिससे यात्रियों की जान पर बन आई।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए पेंड्रा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अभी लोगों को बारिश से निजात मिलती नजर नहीं आ रही है। भारी बारिश के चलते खौरा और चपोरा गांव के बीच भी संपर्क टूट गया है, जिससे ग्रामीण भी परेशान हैं।
ऐसे करें मौसम की मार से अपना बचाव..
भारी बारिश या बाढ़ जैसे हालात में अपने आसपास के ऊंचे स्थानों की जानकारी रखें। हालात खराब होने पर सुरक्षित जगह पहुंचने का रास्ता पता करके रखें। मूसलाधार बारिश के दौरान अगर बहुत ज़रूरी न हो तो यात्रा से बचें। बिजली कड़कने के दौरान सुरक्षित जगह पर आश्रय लें। मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीके अपनाएं और खानपान पर भी इस मौसम में विशेष ध्यान दें। सुरक्षित रहें, सतर्क रहें।

