रायपुर । छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है, और 6 जुलाई को प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। मौसम विभाग ने आज और कल पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि दुर्ग सहित 17 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। राजधानी रायपुर में देर रात से ही रुक रुक कर बारिश हो रही है, जिससे निचली बस्तियों में पानी भर गया है। गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, आज कोरबा, मुंगेली, बिलासपुर, जांजगीर चांपा और बलौदाबाजार जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। इन पांच जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका है। वहीं, रायपुर, दुर्ग, धमतरी, गरियाबंद, बेमेतरा, बालोद सहित 17 अन्य जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के हिस्सों में खासकर भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
गरियाबंद जिले के राजिम फिंगेश्वर क्षेत्र में भी झमाझम बारिश हुई, जिससे खेतों में पानी भर गया है। रविवार सुबह से ही तेज बारिश के कारण कई निचली कॉलोनियों में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। आने वाले 24 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की सक्रियता बनी रहने की उम्मीद है।

