कोरबा, छत्तीसगढ़। कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर शनिवार देर रात रफ्तार का कहर देखने को मिला। तानाखार क्षेत्र में एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिकअप चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, यह दर्दनाक हादसा शनिवार रात करीब 11 से 12 बजे के बीच कटघोरा थाना क्षेत्र के तानाखार में हुआ। बाइक पर सवार तीन युवक जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने गंभीर रूप से घायल हुए दो युवकों को तुरंत कटघोरा अस्पताल पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से फरार होने की कोशिश कर रहे पिकअप चालक को भी धर दबोचा है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

