बिलासपुर सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास कर रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह बदमाश सरेआम चाकू लहराकर लोगों में भय का माहौल बना रहा था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा और उसके कब्जे से धारदार चाकू जब्त किया।

जानकारी के अनुसार 4 मई 2025 को सिविल लाइन पुलिस को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि मंगला बजरंग चौक के पास एक व्यक्ति अपने हाथ में लोहे का धारदार चाकू लहराते हुए राहगीरों और आम नागरिकों को डरा धमका रहा है। सूचना मिलते ही सिविल लाइन पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी सत्यप्रकाश पात्रे उर्फ कल्लु पिता रमेश पात्रे उम्र 27 साल निवासी आजाद चौक मंगला थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक लोहे का धारदार चाकू भी जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि सत्यप्रकाश पात्रे उर्फ कल्लु मंगला आजाद चौक का रहने वाला है। उसके खिलाफ धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 768/2025 दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर दिया गया है। सिविल लाइन पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शांति भंग करने का प्रयास विफल हो गया है और लोगों ने राहत की सांस ली है।

