बिलासपुर। रेल यात्रियों को आरामदायक यात्रा और आसानी से आरक्षित टिकट उपलब्ध कराने के लिए भारतीय रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने कमर कस ली है। ऑपरेशन उपलब्ध नामक विशेष अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अवैध टिकट दलालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। 2023 से जून 2025 तक कुल 756 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है और ₹2 करोड़ 43 लाख 10 हजार रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए हैं। यह अभियान त्योहारों और छुट्टियों के दौरान विशेष रूप से चलाया जा रहा है ताकि वास्तविक यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकें।

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए ई टिकट जैसी कई सुविधाएं प्रदान की गई हैं। हालांकि कुछ समय से ई टिकट की सुविधा में टिकट दलालों द्वारा नियम विरुद्ध बुकिंग और कालाबाजारी की खबरें मिल रही थीं। इसी के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल और वाणिज्य विभाग समय समय पर छापेमारी कर इन गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर कार्रवाई करते रहे हैं।
रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने अवैध टिकट दलालों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। पिछले कुछ महीनों से हर महीने दो से तीन विशेष अभियान तीनों मंडलों में अपराध गुप्तचर शाखा की टीम के साथ चलाए जा रहे हैं। जून 2025 में ही 30 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है। रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन में पूरे देश में “ऑपरेशन उपलब्ध” चलाया जा रहा है।
अभियान का विवरण:
- 1 जनवरी से दिसंबर 2023 तक: 292 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार किए गए और ₹82 लाख 80 हजार रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए।
- 1 जनवरी से दिसंबर 2024 तक: 328 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार किए गए और ₹1 करोड़ 27 लाख रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए।
- 1 जनवरी से जून 2025 तक: 136 अवैध टिकट दलाल गिरफ्तार किए गए और ₹33 लाख 30 हजार रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए।
- रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने दोहराया है कि यह अभियान वास्तविक यात्रियों को नियमानुसार बुक किए गए टिकटों पर रेल यात्रा की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर जारी रहेगा। इससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट मिल पाएंगे।

