
गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। लगातार बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है जिससे लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बारिश के कारण वन विभाग द्वारा बनाए गए कई एनीकट बह गए हैं जिससे स्थानीय जलस्रोतों और सिंचाई व्यवस्था को नुकसान पहुंचा है। वहीं निर्माणाधीन बिलासपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत भी चिंताजनक हो गई है जहां सड़क का एक हिस्सा धंस गया है और कई जगहों पर सड़क व पुलिया टूट चुकी है।

सालों से बन रहे इस हाईवे का काम अभी पचास प्रतिशत भी पूरा नहीं हुआ है और पहले ही कई जगहों से सड़क और पुलिया टूट गई हैं। कारिआम जोगीसार के बीच बन रही निर्माणाधीन पुलिया के कारण बनाया गया बाईपास सड़क बरसाती पानी के तेज बहाव को झेल नहीं पाया और दो हिस्सों में टूट गया। इसके चलते पेंड्रारोड से बिलासपुर को जोड़ने वाला यह महत्वपूर्ण मार्ग अवरुद्ध हो गया है। अब वाहनों को पेंड्रा और खोडरी के रास्ते बिलासपुर अनूपपुर शहडोल और जबलपुर की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। बारिश की स्थिति को देखते हुए राहत और बचाव कार्य जारी हैं।

