
बिलासपुर: पर्यावरण संरक्षण और जल संवर्धन के लिए बिलासपुर जिले में कल 5 जुलाई से एक विशाल महाअभियान का शुभारंभ हो रहा है। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले को हरा भरा बनाने पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाने और जल को संरक्षित करने की दिशा में इस महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत की है। इस अभियान में शासन के सभी विभाग स्थानीय समुदाय और प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

वन उद्यान पंचायती राज और शिक्षा विभाग के समन्वय से ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों की खाली सरकारी भूमियों पर नर्सरियों का निर्माण स्कूलों में वृक्षारोपण और सड़क किनारे पौधरोपण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त गोठानों में सीएलएफ के माध्यम से फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण होगा। वृक्षारोपण के लिए निर्धारित स्थानों पर गड्ढे खोद लिए गए हैं जहां जनभागीदारी से बड़े पैमाने पर पौधरोपण का कार्य होगा।
अरपा नदी के किनारे भी वृक्षारोपण का विस्तार किया जाएगा। जून माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को बिलासपुर में बड़े उत्साह के साथ लागू किया गया था। इस दौरान स्कूलों आंगनबाड़ी केंद्रों और ग्राम पंचायतों में सामूहिक वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस महाअभियान के तहत बिलासपुर जिले के विकासखंड बिल्हा में 84000 कोटा में 54000 मस्तूरी में 60000 और तखतपुर में 70000 पौधे रोपे जाएंगे। सभी उद्योगों से 150000 पौधों का रोपण करने का लक्ष्य है। विभिन्न समुदायों संगठनों और नागरिकों के सहयोग से सरकारी भूमि पर 150000 पौधे रोपित किए जाएंगे।
प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना के तहत निर्माणाधीन और निर्मित आवासों में हितग्राही स्वयं वृक्षारोपण कर रहे हैं। इसके तहत जनपद मस्तूरी में 1956 बिल्हा में 2051 कोटा में 1986 और तखतपुर में 1771 पौधे अभी तक रोपे जा चुके हैं।

