
बिलासपुर। बिलासपुर यातायात पुलिस ने वाहनों में तेज आवाज के साउंड सिस्टम बुफर काली फिल्म और अनाधिकृत नेम प्लेट पदनाम लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। उच्चतम न्यायालय और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए मोटर पार्ट्स दुकान संचालकों की बैठक आयोजित कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। नियम उल्लंघन पर मालिक चालक और दुकान संचालक सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर एएसपी यातायात रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में जिले की यातायात व्यवस्था को सरल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कार एक्सेसरीज रेडियम नेमप्लेट और वाहनों के डेकोरेशन से संबंधित दुकान संचालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में संचालकों को स्पष्ट हिदायत दी गई कि वे किसी भी दुकान में ब्लैक फिल्मों का भंडारण न करें और न ही वाहनों में अत्यधिक आवाज वाले बुफर या साउंड सिस्टम लगाएं। ऐसे साउंड सिस्टम के कारण वाहन चालकों और यात्रियों को बाहरी आवाज या सिग्नल सुनाई नहीं देते जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है।
नेम प्लेट लिखने वाले दुकान संचालकों को भी सूचित किया गया कि वे केवल अधिकृत वाहनों पर ही नेम प्लेट लिखें। जिन वाहनों पर नेम प्लेट या पदनाम लिखने की अनुमति नहीं है उन पर वाहन मालिक या सवार व्यक्तियों के नाम अंकित न किए जाएं। यातायात पुलिस ने माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए बताया कि कार की विंडशील्ड और खिड़कियों पर ब्लैक फिल्म लगाने के नियम हैं। सामने और पीछे के शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 70 प्रतिशत और साइड शीशे की विजिबिलिटी कम से कम 50 प्रतिशत अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसका मतलब है कि शीशे इतने पारदर्शी हों कि बाहर से रोशनी अंदर आ सके और अंदर से बाहर देखा जा सके।
उपस्थित सभी संचालकों ने इन नियमों का पालन करने की अपनी प्रतिबद्धता जताई। उन्हें प्रतिबंधित सर्च लाइटों की बिक्री न करने की भी सलाह दी गई। बैठक में यह भी बताया गया कि सभी संचालक यातायात मित्र के रूप में यातायात विभाग के सहयोगी बनें। उन्हें अपनी दुकानों के सामने मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का उल्लेख करते हुए उन धाराओं के उल्लंघन पर लगने वाले जुर्माने की राशि के साथ बोर्ड लगाने को कहा गया ताकि आम लोगों को यातायात प्रावधानों की अद्यतन जानकारी मिल सके। इस बैठक में जिले भर से बड़ी संख्या में दुकान संचालक उपस्थित थे।

