
बिलासपुर। कोटा-बेलगहना वन परिक्षेत्र में पिछले चार दिनों से एक एकल नर हाथी की सक्रियता बनी हुई है, लेकिन वन विभाग की सतर्कता, त्वरित कार्यप्रणाली और सुनियोजित रणनीति के चलते अब तक किसी प्रकार की जन-धन की हानि नहीं हुई है।

वन विभाग की टीम लगातार 24 घंटे रोटेशन शिफ्ट में क्षेत्र की निगरानी कर रही है। स्थानीय स्टाफ द्वारा मूवेबल माइक के माध्यम से गांव-गांव मुनादी कर ग्रामीणों को समय पर सतर्क किया जा रहा है, जिससे हाथी के मूवमेंट की जानकारी तुरंत आमजन तक पहुँच सके।
हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभाग पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। वन अमले की इस सक्रियता का ही परिणाम है कि हाथी की उपस्थिति के बावजूद क्षेत्र में शांति बनी हुई है।
इस अभियान का संचालन डीएफओ कुमार निशांत के कुशल मार्गदर्शन में किया जा रहा है, वहीं एसडीओ एवं क्षेत्रीय रेंजरों के नेतृत्व में फील्ड स्तर पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
वर्तमान में हाथी की लोकेशन कुरदर ग्राम के समीप दर्ज की गई है। विभाग लगातार नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे सतर्क रहें, हाथी के पास जाने से बचें और किसी भी जानकारी के लिए तुरंत वन विभाग को सूचित करें।

