रतनपुर के पास पहुंचा जंगली हाथी, वन विभाग अलर्ट, ग्रामीणों से सावधान रहने की अपील..

बिलासपुर। रतनपुर के सीमावर्ती इलाकों में एक जंगली हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। यह अकेला हाथी फिलहाल पाली रेंज के पी-101 बीट और बानाबेल सर्किल बॉर्डर क्षेत्र में घूम रहा है। वन विभाग ने तुरंत एक टीम को मौके पर रवाना कर दिया है और लगातार हाथी की निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अनहोनी को टाला जा सके।

कटघोरा वनमंडल के पाली रेंज में सक्रिय यह जंगली हाथी सरगुजा की तरफ से भटकते हुए अब रतनपुर रेंज की सीमा तक आ पहुंचा है। हालांकि, स्थानीय ग्रामीणों और वन विभाग की मुस्तैदी से अभी तक किसी तरह का जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन हाथी के आबादी वाले क्षेत्र के करीब होने से खतरा बना हुआ है।

हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बिलासपुर के एसडीओ और रतनपुर रेंजर की टीम को अलर्ट पर रखा गया है। वन अमला लगातार इलाके में गश्त कर रहा है और ग्रामीणों को खास सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है। लोगों को हाथी के करीब न जाने और उसे परेशान न करने की हिदायत दी गई है।

वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह हाथी भोजन और पानी की तलाश में जंगल से बाहर आबादी के करीब आ गया है। विभाग की पूरी कोशिश है कि इस अकेले हाथी को सुरक्षित तरीके से वापस जंगल की ओर भेजा जा सके। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, जो एक राहत की बात है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और धैर्य बनाए रखें।