रायगढ़, छत्तीसगढ़: रायगढ़ में रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. कोसमनारा बाबा धाम के पास एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने मोपेड सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही जूटमिल थाना पुलिस और ट्रैफिक टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह हादसा आज सुबह हुआ, जब युवक अपनी मोपेड से कहीं जा रहा था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक संभल नहीं पाया और सड़क पर गिर गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. हादसे के बाद सड़क पर खून फैल गया, जिससे माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने बताया कि कार चालक की तलाश जारी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार काफी तेज थी और चालक लापरवाही से गाड़ी चला रहा था. इस घटना ने एक बार फिर शहर में बेलगाम रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए लोगों ने प्रशासन से ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराने और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की मांग की है.

