
बिलासपुर।  रेत परिवहन करते समय ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गया। जिससे चालक दब गया और उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। शव को बाहर निकालकर अस्पताल भेज दिया। डॉक्टर ने पीएम के बाद शव को परिजन को सौंप दिया है। इस मामले में मस्तूरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।  
मस्तूरी पुलिस ने बताया कि ग्राम जैतपुर चौकी मल्हार निवासी लीलराम केंवट पिता पुनीत राम केंवट एक महिने से मल्हार के राजेश्वर केंवट  का ट्रेक्टर चलाता था। 23 मई को  लीलाराम ने राजेश्वर केंवट के पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 10 बीवी 2446 से रेत लाने ग्राम जोंधरा गया था। वहां से शाम को  ट्रेक्टर को लाकर राजेश्वर केंवट के घर के पास खड़ा कर दिया था। 24 मई की सुबह 9 बजे पावर ट्रेक ट्रेक्टर से रेती को डिंडेश्वरी मंदिर छोड़ने के लिए जा रहा था।  हनुमान डबरी नहर के पास पहुंचा था। वहां  सीसी रोड संकरी है और बगल में नहर निकली है। उसी जगह से चालक लीलाराम ट्रेक्टर को मोड़ रहा था। जिसेस अनियंत्रित होकर  ट्रेक्टर की ट्राली नहर के नीचे उतर गई। जिससे ट्रेक्टर पलट  गया और चालक  लीला राम केंवट ट्राली में दब गया। आसपास के लोगों ने आनन फानन में चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए। फिर कुछ समय बाद चालक लीलराम की मौत हो गई। सूचना पर मल्हार पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। दूसरा ट्रेक्टर की मदद से ट्राली को उठाकर शव को बाहर निकाला गया।


					