
A 12-year-old girl fell 200 feet down in the hills of Ramgarh.. The accident happened while she was trying to escape from monkeys..

तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद जिंदा निकली..सिर और पैरों में आईं चोटें, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज..
सरगुजा (उदयपुर)। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक चमत्कार जैसी खबर सामने आई है। रामगढ़ की पहाड़ियों में दर्शन के लिए पहुंची एक 12 वर्षीय बच्ची गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि मंदिर के पास बंदरों से बचने की कोशिश में वह करीब 200 फीट नीचे जा गिरी। गनीमत रही कि बच्ची की जान बच गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने तीन घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला।

यह घटना उदयपुर थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घायल बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
मंदिर जा रही थी परिवार संग, चंदन मिट्टी के पास फिसली बच्ची..
जानकारी के मुताबिक, भैयाथान के डुमरिया निवासी तुलेश्वर राजवाड़े अपनी बेटी बेबी राजवाड़े (12) के साथ परिवार के सात सदस्यों सहित सोमवार सुबह 9 बजे रामगढ़ दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर के रास्ते में चंदन मिट्टी के पास बंदरों की उछलकूद से घबराकर बच्ची का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी।
अशोक बैगा ने दी सूचना, रस्सियों के सहारे उतरी टीम..
हादसे के तुरंत बाद रामगढ़ निवासी अशोक बैगा ने वन विभाग और उदयपुर पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। अभियान में अशोक बैगा, परमेश्वर, हिमांचल और अंकित ने अहम भूमिका निभाई। रस्सियों के सहारे खाई में उतरकर उन्होंने बच्ची को बाहर निकाला।
घटना स्थल पहुंचे विधायक, डॉक्टरों की निगरानी में चल रहा इलाज
घटना की जानकारी मिलते ही अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू टीम का हौसला बढ़ाया और बच्ची के इलाज की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए।

उदयपुर थाने के जांच अधिकारी अभाष मिंज ने बताया कि जान जोखिम में डालकर बच्ची को बचाया गया। वहीं, उदयपुर BMO डॉ. योगेंद्र पैकरा ने बताया कि बच्ची का सिटी स्कैन और पैर का एक्स-रे कराया गया है। वह खतरे से बाहर है और डॉक्टरों की निगरानी में है।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना..
गौरतलब है कि इसी जगह पर एक महीने पहले यानी 3 अप्रैल को भी एक बच्ची बंदरों से बचने के दौरान करीब 200 फीट नीचे गिर गई थी।

