Wife murdered for not giving money for liquor, husband committed suicide by hanging himself..

बेलगहना (कोटा), 9 अप्रैल। बिलासपुर जिले के बेलगहना थाना क्षेत्र के उमरिया गांव में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां शराब पीने के लिए पैसे न देने पर एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी, जिसके बाद उसने स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान सुखसिंह बैगा (55 वर्ष) और पत्नी कुंवरिया बाई बैगा के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 7 अप्रैल को ग्राम सरपंच रामेश्वर कुजूर ने मोबाइल के माध्यम से सूचना दी कि उमरिया गांव में सुखसिंह बैगा ने अपनी पत्नी कुंवरिया बाई से शराब पीने के लिए पैसे मांगे थे। पैसे देने से इनकार करने पर गुस्से में आकर उसने टांगी के बेठ से मारकर उनकी हत्या कर दी। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अर्चना झा के निर्देश पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।
घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने मृतका के पुत्र चुन्नीलाल बैगा से पूछताछ की, जिसने घटना की पुष्टि की। इसके बाद पुलिस ने मर्ग इंटिमेशन क्रमांक 00/2025 धारा 194 भारतीय न्याय संहिता (BNS) और अपराध क्रमांक 00/2025 धारा 103(1) BNS के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नुपूर उपाध्याय और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार टांगी, खून सनी मिट्टी, सामान्य मिट्टी, टूटी चूड़ियां और रक्तरंजित कपड़ों को गवाहों के समक्ष जब्त कर लिया है।
जांच में यह भी सामने आया कि पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी सुखसिंह बैगा ने आत्मग्लानि महसूस करते हुए स्वयं भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इस संबंध में भी पृथक से मर्ग धारा 194 BNS कायम कर जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा भेज दिया गया है।
इस पूरी कार्यवाही में फोरेंसिक टीम के साथ अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नुपूर उपाध्याय, उप निरीक्षक भावेश शेंडे, सहायक उप निरीक्षक मोतीलाल सूर्यवंशी, भरतलाल राठौर, ईश्वर नेताम, अंकित जायसवाल, धीरज जायसवाल और महिला आरक्षक गोमती पेंद्रो ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

