Shrimad Bhagwat Mahapuran Gyan Yagna is being organized from today.. Dharmotsav will be concluded with annual Shraddha and Bhandara..
बिलासपुर। धर्म, भक्ति और ज्ञान का अद्भुत संगम 7 अप्रैल 2025 से शुरू होने जा रहा है। स्वर्गीय श्रीमती सरही बाई पाण्डेय की पुण्यतिथि पर भव्य श्रीमद् भागवत महापुराण भक्ति ज्ञान यज्ञ, वार्षिक श्राद्ध एवं भंडारा का आयोजन किया जा रहा है, जो 15 अप्रैल 2025 तक चलेगा। आयोजन की शुरुआत सोमवार, 7 अप्रैल को कलश यात्रा, स्थापना एवं माहात्म्य कथा से होगी।
इस सात दिवसीय धर्मोत्सव में जगतगुरु श्री स्वामी अच्युत प्रपन्नाचार्य जी महाराज, श्री केशवाचार्य परमहंस, श्री वेदांत कुटीर आश्रम, बद्रीनाथ एवं प्रयागराज द्वारा दिव्य भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। प्रत्येक दिन कथा के साथ-साथ धार्मिक रसों की वर्षा होगी और भक्तजन भक्ति भाव में लीन रहेंगे।

प्रत्येक दिन का विशेष आयोजन इस प्रकार रहेगा:
8 अप्रैल (मंगलवार): परीक्षित श्रद्धा एवं कपिलोपाख्यान
9 अप्रैल (बुधवार): ध्रुव चरित्र, जड़ भरत एवं आजमिल कथा
10 अप्रैल (गुरुवार): प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार, श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्म कथा
11 अप्रैल (शुक्रवार): श्रीकृष्ण बाल चरित्र, गोवर्धन पूजा
12 अप्रैल (शनिवार): रासलीला, कंस वध, रुक्मिणी विवाह
13 अप्रैल (रविवार): श्री सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा
14 अप्रैल (सोमवार): हवन, गीत, सहस्त्रधारा, तुलसी वर्षा
15 अप्रैल (मंगलवार): वार्षिक श्राद्ध भोज एवं भंडारा
विशेष आकर्षण..
8, 9 और 10 अप्रैल को शाम 7 बजे से श्री श्री 1008 हरि चैतन्य ब्रह्मचारी जी महाराज, टीकर माफी आश्रम, अमेठी द्वारा विशेष प्रवचन दिए जाएंगे।
आयोजनकर्ता सनत कुमार पांडे, मणि शंकर पांडे ने इस भव्य धार्मिक आयोजन में श्रद्धालुओं से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है। आयोजन स्थल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है और भंडारे की व्यवस्था की गई है।

