Revenue fortnight will start from 7th April, camps will be organised in 24 villages on the first day..Collector gave instructions to complete the work on the spot, special emphasis on publicity..

बिलासपुर। जिले में 7 अप्रैल से राजस्व पखवाड़े का पहला चरण शुरू होने जा रहा है। इसकी तैयारियां प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। पहले दिन जिले की सभी तहसीलों में कुल 24 ग्रामों में राजस्व शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर अवनीश शरण ने इस पखवाड़े को लेकर स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं कि अधिक से अधिक कार्य मौके पर ही निपटाए जाएं और कोटवारों के माध्यम से ग्रामीणों तक इसकी जानकारी पहुंचाई जाए।
राजस्व विभाग की तरफ से जारी एजेंडे के अनुसार, शिविरों में नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई, भू-अर्जन जैसे प्रकरणों का 30 अप्रैल तक शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना है। वहीं, विवादित मामलों की त्वरित सुनवाई कर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। आरबीसी 6-4 के तहत लंबित प्रकरणों के निराकरण से लेकर राजस्व न्यायालयों में लंबित मामलों की सुनवाई तक का पूरा खाका तैयार है।
स्वामित्व योजना के तहत प्राप्त नक्शों का प्रकाशन, भू-अभिलेखों में आधार और मोबाइल नंबर की प्रविष्टि, नक्शा बटांकन की प्रगति, और जाति, आय, निवास जैसे प्रमाणपत्रों की ऑनस्पॉट प्रविष्टि व निपटान सुनिश्चित किया जाएगा।
प्रशासन का दावा है कि यह पखवाड़ा सिर्फ कागजी कार्रवाई नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर राहत देने का एक बड़ा अभियान है। अब देखना होगा कि शिविरों में भीड़ उमड़ती है या फिर यह भी एक “फॉर्मेलिटी” बनकर रह जाता है।

