बिलासपुर। विराईस फाइनेंस कंपनी की पार्टनर फरहत बानो ने शनिवार को प्रेस क्लब में खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह झूठे और साजिश का हिस्सा हैं। फरहत बानो ने बताया कि शिवा गुप्ता नाम का युवक उनकी कंपनी में काम करता था, लेकिन उसके खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थीं। खासकर महिला कर्मचारियों से उसका व्यवहार सही नहीं था। इसी वजह से उसे ऑफिस आने से रोक दिया गया।

फरहत बानो का आरोप है कि शिवा गुप्ता ने उनकी कंपनी की विजिटिंग फाइल चुरा ली और अब उसे गलत तरीके से इस्तेमाल कर उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनके पास इसके पूरे सबूत हैं और जल्द ही वे इसे प्रशासन के सामने पेश करेंगी। उनका कहना है कि वे पिछले 28 सालों से इस क्षेत्र में काम कर रही हैं और अब तक उनके खिलाफ कोई गलत रिकॉर्ड नहीं रहा, लेकिन अब उन पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पांडेय पर भी सवाल उठाए। फरहत बानो ने कहा कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनके खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया, जबकि उन्हें सफाई देने का मौका भी नहीं दिया गया। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाए और सच्चाई सबके सामने लाई जाए। फरहत बानो ने कहा कि अगर सही तरीके से जांच की जाए तो यह साफ हो जाएगा कि यह सब कुछ उन्हें फंसाने के लिए किया गया है।

