Major accident averted in Jashpur: Boat capsized in Mayali Nature Park, SDRF rescued 6 people..

जशपुर। जशपुर के मयाली नेचर पार्क में बुधवार को एक बड़ा हादसा होने से बच गया। सेल्फी के जुनून में एक नाव संतुलन खो बैठी और पलट गई। नाव में सात लोग सवार थे, लेकिन शुक्र है कि सभी ने लाइफ जैकेट पहनी हुई थी। मौके पर तैनात SDRF की टीम ने तत्परता दिखाते हुए छह लोगों की जान बचा ली, जबकि एक व्यक्ति तैरकर खुद बाहर आ गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नाव सवार लोग रोमांच में इतने डूबे थे कि सुरक्षा का ख्याल ही नहीं रखा। सेल्फी लेने के लिए सभी एक तरफ झुक गए, जिससे नाव असंतुलित हो गई और कुछ ही सेकंड में पानी में समा गई। अचानक हुई इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। नाव के पलटते ही यात्रियों ने चीख-पुकार मचानी शुरू कर दी।
SDRF की त्वरित कार्रवाई, बाल-बाल बची जानें..

मयाली नेचर पार्क में तैनात SDRF की रेस्क्यू टीम ने तुरंत पानी में छलांग लगाई और एक-एक कर सभी को बाहर निकाला। गनीमत रही कि सभी ने लाइफ जैकेट पहनी थी, वरना हालात भयावह हो सकते थे। बचाए गए लोगों में दो महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है।
इन दिनों शिव महापुराण कथा के कारण मयाली नेचर पार्क में भारी भीड़ जुट रही है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।
एसपी की सख्त हिदायत: ” लापरवाही भारी पड़ सकती है!
जशपुर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने कहा, “बोटिंग के दौरान सुरक्षा नियमों को हल्के में न लें। लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है। मामूली लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।”

