Women’s group celebrated Rang Panchami with Bhajans and Kirtans, played Holi with great enthusiasm.. watch the video..
बिलासपुर। रंगों के त्योहार होली के बाद आने वाली रंग पंचमी का उल्लास भी शहर में देखने को मिला। इस अवसर पर महिला मित्र मंडली ने एक विशेष आयोजन कर भजन-कीर्तन के साथ होली का आनंद लिया।
यह आयोजन पन्ना नगर, रिंग रोड नंबर 2 में हुआ, जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने एकत्र होकर एक-दूसरे को गुलाल लगाया और प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया। इस अवसर पर महिलाओं ने राधा-कृष्ण और शिव-पार्वती के भजनों का संगीतमय प्रस्तुति दी। ढोलक, मंजीरा और झांझ की मधुर ध्वनि पर महिलाएं धार्मिक भजनों की धुन पर झूम उठीं और पारंपरिक गीत गाकर कार्यक्रम को और भी मनोरंजक बना दिया।
देखें वीडियो..
कार्यक्रम में बच्चों की भी उत्साहजनक भागीदारी रही। बच्चों ने एक-दूसरे को रंग लगाकर खुशियां बांटी और होली के आनंद को और बढ़ा दिया। इस मौके पर सभी ने पारंपरिक तरीके से होली का आनंद लिया और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया।

अंत में स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जहां सभी ने मिलकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया। महिलाओं ने इस आयोजन को यादगार बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से सांस्कृतिक परंपराओं का संरक्षण होता है और समाज में आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है।

