Holi was celebrated with joy with children, Humanity Group distributed pichkari and gulal..
बिलासपुर। होली के त्योहार को खुशियों और सामाजिक समरसता के साथ मनाने के उद्देश्य से ह्यूमैनिटी ग्रुप द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों को पिचकारी और गुलाल वितरित किए गए, जिससे उनका उत्साह देखते ही बना। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के सर कोषाध्यक्ष बीपी सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि पार्षद ताजामुल हक थे।
शगुन पालक की स्मृति में हुआ आयोजन..
कार्यक्रम का आयोजन शगुन पालक की स्मृति में किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी मिथिलेश सिंह, टीना सिंह, रिंकू प्रसाद ,नरेंद्र गेमनानी,अरुण नायक, मिडिल स्कूल के व प्राथमिक शाला के प्राचार्य और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों के साथ मिलकर रंगों के इस उत्सव को और खास बनाया।
होली का धार्मिक और सामाजिक महत्व बताया..
मुख्य अतिथि बीपी सिंह ने बच्चों को होली पर्व का महत्व बताते हुए होलिका दहन की परंपरा और इससे जुड़ी ऐतिहासिक कथा को विस्तार से समझाया। उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। उन्होंने सभी से स्वच्छ और सात्विक होली मनाने की अपील की।
पशुओं पर अत्याचार न करने का संदेश..
कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी टीना सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि होली खेलते समय किसी भी पशु-पक्षी या जीव-जंतु को कोई नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले रंगों से बचने और प्राकृतिक रंगों का उपयोग करने का भी संदेश दिया।
बच्चों में दिखा जबरदस्त उत्साह..
पिचकारी और गुलाल पाकर बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। उन्होंने एक-दूसरे को रंग लगाया और होली के गीतों पर झूम उठे। इस आयोजन ने सामाजिक सौहार्द और भाईचारे का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

