Bilaspur: Accused arrested with 35 pounds of country liquor, bike also seized..

बिलासपुर। जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। थाना चकरभाठा पुलिस ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम छतौना में दबिश देकर लक्ष्मी प्रसाद धुरी (55 वर्ष) को 35 पाव (6.3 लीटर) देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी से शराब के अलावा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (CG 10BX 5067) भी जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर हुई कार्रवाई..
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब बिक्री और नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ACCU) और सीएसपी चकरभाठा के मार्गदर्शन में थाना चकरभाठा से एक विशेष टीम गठित की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम छतौना में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है।
इस पर पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी कर आरोपी लक्ष्मी प्रसाद धुरी, पिता केदार धुरी, निवासी छतौना को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 35 पाव देशी शराब (कीमत 3,150 रुपये) बरामद हुई। साथ ही शराब ढोने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (कीमत 80,000 रुपये) भी जब्त कर ली गई।
टीम को मिली सफलता, नशे के खिलाफ जारी रहेगा अभियान..
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक प्रभाकर सिंह, अमर चंद्रा और आरक्षक भागवत चंद्राकर की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में अवैध शराब और नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है और आने वाले दिनों में इस तरह की कार्रवाई और तेज की जाएगी।

