Mother and child died in Sarguja Medical College: Family members accused of negligence..
अंबिकापुर । सरगुजा जिले के अंबिकापुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जशपुर निवासी एक 19 वर्षीय अविवाहित युवती की डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती को गंभीर हालत में अस्पताल लाया गया था। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उसे फाउल स्पेलिंग डिस्चार्ज (संक्रमण युक्त स्राव) की समस्या थी। इसके बाद उसे तत्काल सपोर्टिव ट्रीटमेंट दिया गया और ऑपरेशन के लिए तैयार किया गया। हालांकि, ऑपरेशन के दौरान पता चला कि गर्भ में पल रहा बच्चा पहले ही मर चुका था। वहीं, मरीज की हालत लगातार गंभीर बनी रही और उसे आईसीयू में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह भी नहीं बच सकी।
इस घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है कि यदि समय रहते सही इलाज किया जाता, तो मरीज को बचाया जा सकता था। परिजनों ने मामले की जांच और दोषी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. आरसी आर्य ने इस मामले पर कहा कि मरीज को तत्काल इलाज दिया गया और उसे बचाने की पूरी कोशिश की गई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और यदि किसी तरह की लापरवाही पाई गई, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

