थाना बिल्हा में अवैध शराब बिक्री का भंडाफोड़, 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त..

Illegal liquor sale busted in Thana Bilha, 25 liters of raw Mahua liquor seized..

बिलासपुर । पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन प्रहार” के तहत थाना बिल्हा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने पत्थरखान इलाके में 25 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की है, जिसकी अनुमानित कीमत 13,500 रुपये बताई जा रही है। आरोपी शंकर लाल कोशले (60 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

मुखबीर से मिली सूचना पर की गई कार्रवाई..

पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार और नगर पुलिस अधीक्षक (चकरभाठा) डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू ने सिविल टीम गठित की। टीम को मुखबीर से सूचना मिली कि पत्थरखान डबरी तालाब के पास शंकर लाल कोशले नामक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की तैयारी कर रहा है। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके में घेराबंदी की।

तलाशी में बरामद हुई अवैध शराब..

तलाशी के दौरान आरोपी शंकर लाल के पास से 5 लीटर वाले 5 प्लास्टिक जेरीकेन में कुल 25 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय पहल..

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार साहू, उप निरीक्षक शत्रुघ्न प्रसाद लहरे, प्र.आर. 1034 अरविंद तिग्गा, प्र.आर. 844 रूपेश तिग्गा, आरक्षक कृष्णा महिलांगे और योगेश साहू का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।